Teeth whitening: मिनटों में चमकने लगेंगे दांत, किचन में रखी इस चीज का करें इस्तेमाल

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 17, 2023

Yellow Teeth

मुस्कुराते वक्त अगर आपके पीले दांत नजर आएं तो आप हंसी का पात्र बन सकते हैं.

cavity

साथ ही गंदे दांतों की वजह से कैविटी का खतरा भी बढ़ जाता है और दांत कमजोर होकर टूटने लगते हैं.

Oral health

साफ-सफाई और हाइजीन का पूरा ध्यान न रखने से दांतों में पीलापन आ जाता है.

Yellow Teeth Home Remedies

ऐसे में अगर आपके दांत भी पीले हो गए हैं तो आप डेंटिस्ट के पास जाए बिना कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से भी अपने दांतों को साफ कर सकते हैं.

Baking Soda

दांतों का पीलापन और कैविटी की दिक्कत दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Step 1

सबसे पहले हथेली में थोड़ा बेकिंग सोडा लें और इसमें पानी डालकर पेस्ट बना लें.

Step 2

फिर ब्रश लेकर बेकिंग सोडा के इस पेस्ट से दांतों को अच्छे से मलकर साफ कर लें.

Step 3

हफ्ते में 3 से 4 बार बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से आपके दांत एकदम सफेद और मजबूत हो जाएंगे.

Teeth whitening

सफेद और साफ दांतों में कैविटी नहीं लगती जिससे दांत वक्त से पहले टूटकर नहीं गिरते.

VIEW ALL

Read Next Story