Patna History: पटना के इस सड़क का नाम क्यों पड़ा बोरिंग रोड? अंग्रेजों से जुड़ा है इतिहास

Nishant Bharti
Sep 13, 2024

राजधानी पटना

बिहार की राजधानी पटना के बारे में आपने कभी न कभी तो जरूर सुना होगा.

पटना का इतिहास

राजधानी पटना काफी ऐतिहासिक औऱ पुराना शहर है.

पाटलिपुत्र

पुराने समय में पटना को पाटलिपुत्र के नाम से जाना जाता था.

अजीबो गरीब नाम

लेकिन क्या आपको पता है कि पटना शहर में कुछ अजीबो गरीब नाम वाले जगह भी हैं.

पटना का सबसे व्यस्त सड़क

पटना के सबसे व्यस्त सड़क का नाम बोरिंग रोड है.

क्या है कहानी

क्या आपको इस नाम के पीछे की कहानी पता है.

ब्रिटिश इंजीनियर

कहा जाता है कि इस जगह का नाम ब्रिटिश इंजीनियर के नाम पर रखा गया है.

कैप्टन जेपी बोरिंग

इस सड़क को ब्रिटिश इंजीनियर कैप्टन जेपी बोरिंग ने बनवाया था.

बोरिंग रोड

इस वजह से इस सड़क का नाम बोरिंग रोड पड़ गया.

VIEW ALL

Read Next Story