Hotel Room: होटल रूम से आप भी घर ला सकते है ये सामान, उन पर आपका पूरा हक, देखिए लिस्ट

Kajol Gupta
Sep 13, 2024

Hotel Tips

हम कहीं भी घूमने जाते है तो रहने के लिए होटल की जरूर तो पड़ती ही है. हर होटल यानी 2 स्टार, 5 स्टार आदि अपने चार्ज के हिसाब से सुविधा देते है.

Hotel Tips and Tricks

कुछ लोग होटल से कई सामान बैग में भर लेते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसा करने से डरते है. लेकिन होटल के कमरे में कई सामान ऐसे होते है जिन्हें होटल वाले भी ले जाने की इजाजत देते है.

Hotel Items

होटल वाले गेस्ट को टॉवल, पानी की बोतल, शैंपू, कंघी, कुछ खाने की चीजें आदि भी देती है.

Hotel Electronic Items

इन्हीं के साथ-साथ कई इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे टीवी, हेयर ड्रायर, कॉफी मशीन आदि भी लगे होते है.

complimentary items in hotel rooms

अब ऐसे में आपको ये भी पता होना चाहिए कि इन होटलों से आप क्या-क्या सामान घर ले जा सकते है. आइए जानते है-

Hotel items

इन बातों का खास ध्यान रखें कि फ्रिज में रखा सामान जैसे बियर, चॉकलेट होटल की प्रॉपर्टी है. जब तक आप उस सामान की पेमेंट नहीं करते है. हालांकि पेमेंट करने के बाद वो सामान आपका है.

can you take hotel soup

होटल रूम से साबुन, कंघी आदि जैसा सामान तो आप घर ला सकते है. इसके साथ-साथ आप फ्रिज में रखी चॉकलेट और बियर जैसी चीजें भी ले सकते है. यदि आपने उसकी पेमेंट की है तो.

can you take hotel slippers

इसी के साथ-साथ आप होटल से लॉन्ड्री बैग और कपड़े के बने जूते भी घर ला सकते है. इसे लाने पर आपके ऊपर चोरी का कोई आरोप नहीं लगेगा.

can you take hotel shampoo

होटल रूम खाली करते वक्त इस बात का भी ध्यान रहें कि आप अपने साथ शैंपू वगैरह ले आए. अगर आप उसे वहीं छोड़ देते है तो उसे होटल बर्बाद कर देता है.

VIEW ALL

Read Next Story