Chanakya Niti: मनुष्य को इन कार्यों को करने के बाद तुरंत लेना चाहिए स्नान, नहीं तो रह जाते हैं अशुद्ध!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 17, 2024

Niti Shastra

मौर्य साम्राज्य के महामंत्री और विष्णुगुप्त नाम से विख्यात आचार्य चाणक्य ने अपने जीवन काल में नीति शास्त्र की रचना की थी.

Acharya Chanakya

आचार्य चाणक्य भारत के विद्वान व्यक्तियों में से एक है. आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में मनुष्य जीवन के हर एक पहलू, राजनीति, कूटनीति के साथ विभिन्न प्रकार के लोगों के बारे में बताया है.

Bath

आचार्य चाणक्य अपने नीति शास्त्र में बताते हैं कि मनुष्य को किन कार्यों को करने बाद जल्द से जल्द स्नान कर लेना चाहिए, नहीं तो उनका शरीर अशुद्ध रहता है.

Graveyard

कहा जाता है कि जब भी आप श्मशान घाट जाएं तो वहां से आने के बाद तुरंत स्नान कर लेना चाहिए, नहीं तो आप अशुद्ध ही रह जाते हैं.

Impure

श्मशान घाट में चीता के जलने के दौरान, उससे निकला धुआं आपके शरीर को स्पर्श करता है. इसलिए वहां से आने के तुरंत बाद स्नान करना आवश्यक हो जाता है.

Haircut

आचार्य चाणक्य के मुताबिक मनुष्य को बाल कटाने के बाद तुरंत स्नान कर लेना चाहिए. ये जरूरी होता है.

Uncomfort

जो लोग बाल कटाने के बाद स्नान नहीं करते हैं. उनका शरीर अशुद्ध रह जाता है. साथ ही शरीर से चिपके कटे हुए छोटे-छोटे बालों के कारण उन्हें खुजली और चुभन जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है.

Oil Massage

कहा जाता है कि अगर आपने अपने शरीर को तेल से मालिश करवाया है, तो आपको स्नान कर लेना चाहिए.

Stickiness

शरीर को तेल से मालिश कराने के बाद स्नान करने से न केवल आपका शरीर स्वच्छ होता है, बल्कि शरीर की चिपचिपाहट भी हट जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story