Personality Test: ऐसे जान सकते हैं होंठों के शेप से पर्सनैलिटी, जानें कैसे इससे करें स्वभाव की पहचान

Gangesh Thakur
Sep 28, 2023

Lips Shape

आपके मन में हर्ष, दुख, गुस्सा या किसी से जलन जैसे भाव आएं तो आपके होंठ सबसे पहले इसके बारे में बता देते हैं.

Lips Shape

ऐसे में मनोवैज्ञानिक और विशेषज्ञ होंठों की संरचना के आधार पर किसी का भी स्वभाव और उसकी पर्सनैलिटी के बारे में बता देते हैं.

Lips Shape

पतले होंठ वाले लोगों के बारे में कहा जाता है कि वह अकेलापन पसंद करते हैं. इनके रिजर्व रहना ज्यादा पसंद होता है.

Lips Shape

पतले होंठ वाले लोगों का यही स्वभाव उन्हें स्वतंत्र और आत्मनिर्भर होते हैं और उनको अपना लक्ष्य पता होता है.

Lips Shape

मोटे और छोटे होंठ वाले लोग अपने को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं. वह हमेशा दूसरों से पहले अपने हित को रखते हैं.

Lips Shape

मोटे और छोटे होंठ वाले लोग इसके बाद भी स्वार्थी नहीं होते बल्कि वह अपने दोस्त, परिवार और अन्य के प्रति दया भाव भी रखते हैं.

Lips Shape

बड़े और मोटे होंठ वाले लोग इमोशनल होते हैं. वह दूसरों की खूब देखभाल करते हैं और इसमें उन्हें खुशी का एहसास होता है.

Lips Shape

बड़े और मोटे होंठ वाले लोग पशु प्रेमी भी होते हैं. उनको जानवरों को पालने में भी खूब मजा आता है.

Lips Shape

मध्यम आकार के होंठ वाले लोग एकदम संतुलन बनाए रखते हैं. वह किसी को भी भावनात्मक समर्थन देते हैं.

Lips Shape

किसी का ऊपरी होंठ बड़ा हो तो ऐसे लोग दिल के कठोर होते हैं. ये फिजुलखर्ची करने के सख्त खिलाफ होते हैं.

Lips Shape

वहीं किसी का ऊपरी होंठ पतला हो तो ये ऊर्जावान होते हैं. ऐसे लोग दूसरों से संवाद स्थापित करने में माहिर होते हैं और खूब नए दोस्त बनाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story