Police Uniform Amazing Facts: पुलिस की वर्दी में क्यों लगी होती है रस्सी, जानें क्या है इसका काम

Nishant Bharti
Sep 26, 2024

कानून व्यवस्था

भारत के हर राज्य में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए अलग-अगल पुलिस व्यव्स्था है.

पुलिस व्यवस्था

देश के अलग-अलग पुलिस व्यवस्था जरूर है लेकिन सभी की वर्दी में चीन कॉमन होती है.

पुलिसकर्मियों की वर्दी

आपने गौर किया होगा तो पाया होगा सभी राज्यों के पुलिसकर्मियों के वर्दी में रस्सी कॉमन होती है.

पुलिस की यूनिफॉर्म

पुलिस की यूनिफॉर्म में कंधे पर लगी ये रस्सी खास काम के लिए होता है.

लैनयार्ड

पुलिस की वर्दी में लगी इस रस्सी को लैनयार्ड कहा जाता है.

पॉकेट में रस्सी

अगर आपने इस रस्सी पर कभी ध्यान दिया होगा तो पाया होगा कि ये रस्सी पुलिस वालों की पॉकेट में जा रही होती है.

रस्सी में सीटी

दरअसल इस रस्सी में एक सीटी बंधी होती है, जो सीने वाली जेब में रखी होती है.

सीटी का इस्तेमाल

पुलिस या अन्य सुरक्षाकर्मी वाले किसी भी आपात स्थिति में इस सीटी का इस्तेमाल करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story