Putrada Ekadashi 2023

पुत्रदा एकादशी पर बन रहा दुर्लभ संयोग, संतान की तरक्की के लिए करें ये उपाय

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 25, 2023

पुत्रदा एकादशी

सावन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को सावन पुत्रदा एकादशी कहा जाता है.

पुत्रदा एकादशी व्रत

पंचांग के अनुसार, इस साल पुत्रदा एकादशी का व्रत 27 अगस्त, रविवार के दिन रखा जाएगा.

एकादशी पूजा

रविवार को होने की वजह से इस दिन भगवान विष्णु के साथ श्रीकृष्ण, सूर्य देव और शिवजी की भी पूजा करनी चाहिए.

बाल गोपाल की पूजा

मान्यता है कि इस दिन श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा करने और माखन मिश्री का भोग लगाने से संतान के सुख की प्राप्ति होती है.

तरक्की के उपाय

पुत्रदा एकादशी के दिन कुछ खास उपाय करने से संतान के लिए तरक्की के रास्ते खुलते हैं.

पीपल के पेड़ की पूजा

इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान आदि करके पीपल के पेड़ को जल अर्पित करें और दीपक जलाएं.

श्री हरि के सहस्त्रनाम का पाठ

पुत्रदा एकादशी के दिन श्री हरि के सहस्त्रनाम का पाठ करें और अपने बच्चे की सफलता की कामना करें.

चंदन का तिलक लगाएं

इस दिन भगवान विष्णु की पूजा के बाद बच्चे के माथे पर चंदन का तिलक लगाएं और पीले वस्त्र का दान करें.

दान करें

संतान का सुख पाने के लिए इस दिन जरूरतमंदों को अन्न,गुड़, घी और कपड़े का दान करें.

व्रत रखें

इस दिन संतान प्राप्ति या उसकी तरक्की के लिए व्रत रखना भी बेहद फलदायी माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story