Radha Ashtami 2023: जन्माष्टमी के बाद राधाष्टमी, इस विधि से रखें व्रत, प्रेमी से जल्द होगा विवाह
Kajol Gupta
Sep 18, 2023
राधाष्टमी व्रत जरूरी
हिंदू धर्म में राधा जी के बगैर भगवान श्रीकृष्ण जी को अधूरा माना गया है.
शुक्ल पक्ष की अष्टमी
जन्माष्टमी के व्रत के बाद भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को राधाष्टमी व्रत रखा जाता है.
हिंदू मान्यता
हिंदू मान्यता के अनुसार राधाष्टमी व्रत के दिन पूजा, जप आदि करने से जन्माष्टमी की पूजा के समान ही फल प्राप्त होता है.
23 सितंबर को राधाष्टमी
इस साल राधाष्टमी 23 सितंबर 2023 शनिवार को मनाई जाएगी.
होगी प्रेमी से शादी
कहा जाता है जो लोग कृष्ण जी की भक्ति के साथ-साथ राधा जी का भी व्रत करते हैं, उनके घर पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बरसती है और जल्द ही प्रेमी से शादी होती है.
इस विधि से करें व्रत
सुबह-सुबह स्नानादि से निवृत्त हो जाएं.
मूर्ति स्थापित करें
इसके राधा-कृष्ण की मूर्ति स्थापित करें और उनकी आराधना करते हु व्रत का संकल्प लें.
इस विधि से करें पूजा
राधा रानी की पूजा षोडशोपचार विधि से करें.
मध्याह्न में पूजा करना उत्तम
देवी को फूल, फल और मिठाई अर्पित करें. इनकी पूजा मध्याह्न में करना उत्तम मानी जाती है.
एक बार करें फलाहार
यह व्रत दिन में एक बार फलाहार के साथ रखा जाता है.
कथा सुनें
पूजा के बाद राधा रानी की आरती उतारें और कथा सुनें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि zee किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.