राहु-केतु दोष में हो सकती हैं ये खतरनाक बीमारियां, ऐसे करें इलाज

K Raj Mishra
Nov 06, 2023

पापी ग्रह

ज्योतिष में राहु और केतु को छाया यानी पापी ग्रह माना गया है.

परेशान करते हैं

कुंडली में राहु-केतु दोष होने पर जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं.

बीमारियां घेरती हैं

राहु-केतु दोष में जातक को तमाम बीमारियां घेर लेती हैं, जो असहनीय पीड़ा देती हैं.

जननांग संक्रमण

राहु-केतु दोष होने पर जातक को गुप्तरोग और बवासीर जैसी बीमारियां हो सकती हैं.

रीढ़ में दिक्कत

इसके अलावा जातक रीढ़ संबंधित समस्याओं से परेशान हो सकता है.

दिमागी असंतुलन

राहु-केतु व्यक्ति के दिमाग को भी खराब कर सकते हैं और जातक पागल हो सकता है.

याददाश्‍त कमजोर

इस समयकाल में जातक की याददाश्‍त कमजोर हो जाती है. उसका वाणी पर लगाम नहीं रहता.

उपाय करें

राहु-केतु दोष से निवारण के लिए शिवलिंग पर 21 दिनों तक लौंग समर्पित करें.

गरीब कन्या का विवाह कराएं

गरीब कन्या का विवाह कराना या कन्यादान करने से राहु-केतु दोष समाप्त हो जाता है.

सूचना

VIEW ALL

Read Next Story