Railway Knowledge: जनरल टिकट केवल 3 घंटे के लिए वैलिड, इसके बाद किया सफर तो होगा भारी नुकसान!

Aug 15, 2024

Indian railway

कई लोग सबसे ज्यादा सफर रेल से ही करते है. सभी यात्रियों के लिए हजारों ट्रेनें रोजाना चलाई जाती है.

train ticket

यात्रियों के सफर के लिए रेलवे अलग-अलग कैटेगरी में टिकट बेचती है. जिसमें एसी, स्लीपर और जनरल कोच शामिल होते है.

railway general ticket rules

अगर आप भी रेल से सफर करते है और जनरल कोच में करते है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है.

general train ticket rules

यदि आप जनरल कोच में 199 किलोमीटर से कम की दूरी की यात्रा कर रहे हैं.

How long is general ticket valid

तो आपको टिकट लेने के तीन घंटे के अंदर ही ट्रेन से सफर कर लेना चाहिए.

train ticket validity time

क्योंकि अगर आप टिकट लेने के 3 घंटे बाद सफर करते है तो आपकी टिकट मान्य नहीं होगी. वह अमान्य माना जाएगा.

Know these rules before traveling

ऐसे में आपकी जेब पर भारी असर पड़ सकता है और आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है.

travel in general coach

हालांकि यदि आप 199 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की यात्रा करते हैं तो आप उसका टिकट 3 दिन पहले भी ले सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story