सांप डरावने जीवों में से एक है, इसे देखने के बाद बड़े से बड़े लोग की बोलती बंद हो जाती है.
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 15, 2024
Venomous Creature
जल और थल दोनों जगह पर पाए जाने वाला जीव सांप एक विषेला जंतु है.
Snake Species
दुनिया भर में सांप की लगभग 3000 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं.
Poisonous Snakes
भारत में चार सांप को सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है. जिसे बिग 4 के नाम से जाना जाता है.
Big Four
जहरीले सांपों की गिनती में इंडियन कोबरा, कॉमन करैत, रसल्स वाइपर और सॉ-स्केल्ड वाईपर सांप आते हैं. इन सांपों को काटने के बाद व्यक्ति का बचना ना के बराबर होता है.
Venom
आपको बता दें कि सांप के विष को वेनम कहा जाता है. जो कि शरीर में इंजेक्ट होता है.
Action On Body
लाइव साइंस के मुताबिक वेनम और विष में अंतर होता है. वेनम इस तरह से शरीर पर क्रिया नहीं करता है, जिस तरह से विष का होता है.
Difference
वेनम और विष दोनों से ही इंसान की मौत हो सकती है, लेकिन वेनम उसे कहते है जो जीव के डंक के द्वारा हमारे शरीर में प्रवेश होता है. वहीं, विष या जहर इंसान स्वयं भी खुद को हानि पहुंचाने के लिए ले लेता है.