Swapna Shastra: रात में अचानक डरना किस बात का है संकेत, क्यों आता है इस तरह का स्वप्न?
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 15, 2024
Dream
मनुष्य सोने के बाद बहुत तरह के स्वप्न को देखता है. कुछ सपनों को देखने के बाद लोग खुश हो जाते हैं. वहीं, कुछ स्वप्न ऐसे होता है जिसे देखने के बाद इंसान बहुत ज्यादा डर जाता है.
Swapna Shastra
स्वप्न शास्त्र में मनुष्य द्वारा देखे जाने वाले सपनों के बारे में बताया गया है. मनुष्य द्वारा देखे जाने वाले कुछ सपने काफी शुभ होते हैं. तो वहीं, कुछ सपनों को देखना काफी अशुभ होता है.
Bad Dream
अगर आप रात में अचानक बुरा सपने को देखने के बाद डर जाते हैं, तो इस तरह के सपनों को देखना शुभ नहीं होता है. डरावने सपनों का आना आपके लिए अच्छा संकेत नहीं है.
Tension
बहुत से लोगों के साथ ऐसा होता है कि वो किसी तनाव में होते हैं. जिस कारण उनके स्वप्न में बुरे विचार आना लगता है.
Bad Time
जीवन में आए गलत समय और बुरे घटनाओं के कारण भी लोगों के सपने में डरावने सपने आते है.
Misconception
कई बार ऐसा होता है कि लोग वहम के कारण भी बहुत ज्यादा डर जाते है. वहीं, बहुत बार लोग हकीकत में डरावने सपने को देख काफी डर जाते हैं. उनके मन में भय बैठ जाता है.
Wrong Deeds
मनुष्य के द्वारा किए गए गलत कार्यों के कारण भी लोग सपने में डरावने स्वप्न को देखते हैं.
Angry Ancestors
कई बार ऐसा होता है कि आपके पूर्वज आपसे नाराज होते है. पितृ दोष के वजह से भी मनुष्य को सोने के बाद डरावने सपने आते हैं.
Disclaimer
यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.