Train Confirm Seat: टिकट बुक करने पर भी नहीं हुआ Ticket कंफर्म तो ऐसे करें सफर, मिल जाएगी सीट

Kajol Gupta
Jun 08, 2024

Waiting List Ticket

कई बार हम लोग घूमने का प्लान बना लेते है और जब टिकट बुक करते है तो वे वेटिंग लिस्ट में चली जाती है.

Train Confirm Ticket

फिर हम सोचते है कि घूमने जाने वाले दिन तक तो टिकट कंफर्म हो ही जाएगी. लेकिन कई बार टिकट कंफर्म नहीं होती है.

Online Ticket Booking

यदि आप ऑनलाइन टिकट करा रहे है और टिकट कंफर्म नहीं होती है तो आपका टिकट खुद कैंसिल हो जाता है. कुछ दिनों के अंदर रिफंड वापस मिल जाता है.

Train Travel

लेकिन टिकट कंफर्म नहीं होने के बावजूद यदि आपको सफर करना है. तो इसके लिए एक ट्रिक है. जिसका प्रयोग आप कर सकते है.

Reservation Ticket

इसके लिए आप अपनी ट्रेन के टाइम से करीब थोड़ा समय पहले स्टेशन पर पहुंच जाएं और रिजर्वेशन टिकट काउंटर से टिकट लें लें.

Travel With Reservation Ticket

रिजर्वेशन टिकट काउंटर से ली गई टिकट वैध है. इस टिकट की सहायता से आप वैध तरीके से यात्रा कर सकते हैं.

Train Confirm Seat

यदि ऐसे में आपकी सीट भी कंफर्म नहीं है तो आप टीटीई से सीट मांग सकते हैं.

Train Seat

यदि किसी बर्थ में सीट खाली होती है तो टीटीई आपकी वेटिंग टिकट देखकर आपको वो सीट दे देता है.

Travel Confirm Ticket

हालांकि इस बात का भी ध्यान रखें कि इसके लिए टीटीई आपसे कोई भी पैसे नहीं मांग सकता है. क्योंकि आपने पहले से टिकट के पैसे चुका दिए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story