राजन जी महाराज

राजन जी महाराज राम कथा वाचन के साथ-साथ मैथिली व भोजपुरी भक्ति गीतों को सूर देने के लिए भी जाने जाते हैं.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 11, 2023

राजन तिवारी

उनका असल नाम राजन तिवारी है जो 2001 से पहले वह एक सामान्य व्यक्ति की तरह नौकरी करते थे.

संत श्री प्रेमभूषण जी महाराज

2001 में प्रेम मूर्ति पूज्य संत श्री प्रेमभूषण जी महाराज के संपर्क में आने के बाद उनकी जिंदगी में काफी कुछ बदल गया.

गुरु

राजन तिवारी को पूज्य राजन जी महाराज बनाने में सबसे बड़ा योगदान संत श्री प्रेमभूषण जी महाराज का ही था.

कथा वाचक की शुरुआत

पहली बार 2011 में कोलकाता से राजन जी महाराज ने कथा वाचक की शुरुआत की थी.

प्रसिद्ध राम कथा वाचक

लाखों लोग राजन जी महाराज में आस्था रखते हैं, यही वजह है कि उनके हर दरबार में भारी संख्या में भक्त उपस्थित होते हैं.

राम कथा और भजन

राजन जी महाराज अपनी राम कथा और भजन से हर किसी का मन मोह लेते हैं.

युवाओं के आदर्श

राजन जी महाराज ने युवाओं पर भी अपनी एक अलग छाप छोड़ी है, जिस वजह से युवा उन्हें अपना आदर्श मानते हैं.

फीस

एक कथा सुनाने के लिए वो लाखों रुपये लेते हैं, जो उनकी कथा व्यवस्था में लगते हैं.

कुल संपत्ति

रिपोर्ट्स की मानें तो राजन जी महाराज की कुल संपत्ति की कीमत करोड़ों में है.

VIEW ALL

Read Next Story