Sleeper Vande Bharat Train के आगे राजधानी और शताब्‍दी एक्‍सप्रेस भी फेल, कई बेहतरीन सुविधाओं से है लैस

user Zee Bihar-Jharkhand Web Team
user Sep 08, 2023

Vande Bharat Sleeper Train

देश की पहली Vande Bharat Sleeper Train जल्द ही पटरी पर दौड़ती नजर आएगी.

Rajdhani and Shatabdi Express

वर्तमान में स्‍पीड और सुविधा के लिहाज से सबसे अच्छी ट्रेन राजधानी और शताब्‍दी एक्‍सप्रेस को माना जाता है.

Advance Features

ऐसे में सवाल यह है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन इन प्रीमियम ट्रेनों से कितनी एडवांस होगी? आइए हम बताते है...

RVNL

रिपोर्ट के अनुसार, रूसी कंपनी के साथ मिलकर RVNL महाराष्ट्र के लातूर स्थित रेल कोच फैक्‍टरी में इस ट्रेन को बनाएगा.

Full AC Train

स्लीपर वंदे भारत ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिसमें 11 AC-3 कोच, 4 AC-2 कोच और 1 AC फर्स्‍ट क्‍लास कोच होगा.

Coach

हालांकि, भविष्य में कोचों की संख्या को बढ़ाकर 24 तक किया जा सकता है.

Vande Bharat Train Speed

स्‍लीपर वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन 160 Km/h की गति से दौड़ेगी जो 0 से 100Km/h की रफ्तार पकड़ने में 60 सेकेंड से भी कम समय लेंगी.

No Vibration in Coach

इस ट्रेन की सबसे खास बात यह होगी कि इसमें आपको न झटके लगेंगे और न ही कोच में कंपन होगा.

Vande Bharat Train feature

इसके अलावा स्‍लीपर वंदे भारत में ऑटोमेटिक दरवाजे, जीपीएस, फायर सेंसर, वाई फाई और ऑनबोर्ड इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसी बेहतरीन सुविधाएं भी दी जाएगी.

Mumbai-Delhi Route

रिपोर्ट्स की मानें तो सबसे पहले इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को मुंबई-दिल्ली रूट पर चलाया जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story