Ramayana Facts: राम की वानर और रावण की सेना के बीच इतने दिन चला था युद्ध, जानें 10 रोचक तथ्य

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 21, 2023

राम सेतु की लंबाई 13 किलोमीटर

राम सेतु बनाने में 5 दिन का समय लगा था.राम सेतु की लंबाई 13 किलोमीटर है.

आदि रामायण

महा ऋषि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण को और आदि रामायण नाम से जाना जाता है.

अध्याय कांड

रामायण महाकाव्य में कुल 7 अध्याय हैं और अध्याय कांड नाम से जाना जाता है.

रावण के 10 सिर थे

रामायण के अनुसार रावण बचपन में सबसे डरते थे, क्योंकि रावण के 10 सिर थे.

अयोध्या में राजा

10,000 साल तक अयोध्या में राजा के रूप में राम को ही नियुक्त किया गया.

अप्सरा रंभा

रामायण के अनुसार अप्सरा रंभा रिश्ते में रावण की पुत्रवधू लगती थी.

रामायण के अनुसार

रामायण के अनुसार, लक्ष्मण के बदले 14 वर्षों तक उर्मिला सो रहे थे.

शुक नामक दूत

रावण ने सुग्रीव के पास शुक नामक दूत को भेजा था बात करने के लिए.

तुलसीदास की लगभग उम्र 77 वर्ष

रामचरित मानस रचना के समय तुलसीदास की लगभग उम्र 77 वर्ष की थी.

रामादल और रावण दल

रामादल और रावण दल के बीच 87 दिन तक चला था युद्ध.

नोट: ये सारी जानकारियां पौराणिक कथाओं पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story