क्या है जियो का एयर फाइबर? जो गणेश चतुर्थी के दिन होगा लांच

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 28, 2023

एयर फाइबर सेवा का शुभारंभ

19 सितंबर से जियो के एयर फाइबर सेवा का शुभारंभ किया जाएगा. इसके अलावा जियो 5जी पूरे देश में दिसंबर तक शुरू हो जाएगा.

एयर फाइबर

अब आपके दिमाग में सवाल घूम रहा होगा कि ये एयर फाइबर क्या होता है.

वायरलेस डिवाइस

यह एक वायरलेस डिवाइस है, जो बिना तार के तेज गति का इंटरनेट प्रदान करने वाला है.

ऐसे करेगा काम

इस डिवाइस में 2 यूनिट होंगे. एक घर या कार्यालय की छत पर तो दूसरी घर के अंदर लगने वाली है.

मुकेश अंबानी

एजीएम में मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो फिन अब इंश्योरेंश्य सेक्टर में भी एंट्री करने वाली है.

ईशा अंबानी

ईशा अंबानी ने बताया कि रिलायंस रिटेल ने 5 लाख लैपटॉप और 54 करोड़ कपड़े बेचे हैं.

रोजगार

रोजगार देने के मामले में रिलायंस रिटेल भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है. अब तक 2.45 लोगों को रोजगार मिला है.

रिलायंस स्टोर

पूरे देश में अब तक रिलायंस के 18 हजार से अधिक स्टोर ओपन हो चुके हैं. एक साल में 3300 नए स्टोर खुले हैं.

एनुअल राजस्व

रिलायंस रिटेल का एनुअल राजस्व पिछले साल 2.60 लाख करोड़ रुपये रहा, जो 30 प्रतिशत अधिक है.

टॉप कंपनियों में शामिल

इसके साथ ही रिलायंस रिटेल दुनिया की टॉप 10 रिटेल कंपनियों में शामिल हो गई है. इसके 25 करोड़ से अधिक कस्टमर हैं.

जियो 5जी

मुकेश अंबानी ने कहा, जियो 5जी में कृषि, शिक्षा, लघु उद्योग और हेल्थ सेक्टर में बदलाव लाने की बड़ी क्षमता है.

घोषणा

मुकेश अंबानी ने बोर्ड में महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा करते हुए ईशा और आकाश के अलावा अनंत अंबानी को बोर्ड में शामिल करने का ऐलान किया.

VIEW ALL

Read Next Story