जियो भारत V2

रिलायंस जियो ने ‘जियो भारत V2’ को लॉन्च कर दिया है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 03, 2023

कीमत

इसकी कीमत मात्र 999 रुपये है जो अब तक सबसे सस्ता 4G फोन है.

मेमोरी कार्ड सपोर्ट

देश में निर्मित इस फोन में एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमोरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं

स्क्रीन और कैमरा

मोबाइल में 1.77 इंच की टीएफटी स्क्रीन और 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

फीचर्स

1000 mAh की शानदार बैटरी के साथ इसमें 3.5 mm का हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्पीकर और टॉर्च भी मिलता है.

जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन

Jio Bharat V2 मोबाइल खरीदने वाले ग्राहकों को जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

जियो-सावन का एक्सेस

साथ ही ग्राहक जियो-सावन के 8 करोड़ गानों को एक्सेस भी फ्री में कर पाएंगे.

मासिक प्लान

ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी वाले मासिक प्लान के लिए 123 रुपये चुकाने होंगे.

वॉयस कॉल और 2GB डेटा

वहीं, अन्य ऑपरेटर के वॉयस कॉल और 2 जीबी वाले मासिक प्लान की शुरुआत ही 179 रुपये से होगी.

बीटा ट्रायल

कंपनी ने 7 जुलाई से 'जियो भारत V2' का बीटा ट्रायल शुरू करने की घोषणा की है.

VIEW ALL

Read Next Story