16 संस्कार

हिंदू धर्म में 16 संस्कार होते हैं. जिसमें व्यक्ति की मृत्यु के होने के बाद अंतिम संस्कार यानि 16वें संस्कार की क्रियाएं जाती हैं.

Kajol Gupta
Jul 09, 2023

दाह संस्कार की रस्म

हिंदुओं में व्यक्ति की मृत्यु के बाद दाह संस्कार की रस्म की जाती हैं.

पंचतत्व में विलीन

मृत व्यक्ति के शव को श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन किया जाता है.

अंतिम संस्कार

आपने देखा होगा कि अंतिम संस्कार में केवल पुरुष ही शामिल होते हैं.

महिलाएं क्यों नहीं जाती

क्या आपने सोचा कि कभी अंतिम संस्कार में महिलाएं क्यों नहीं जाती है.

पौराणिक मान्यता

पौराणिक मान्यताएं के अनुसार, महिलाओं का श्मशान घाट में जाना वर्जित होता हैं.

बुरी प्रेत आत्माएं

माना जता हैं कि बुरी प्रेत आत्माएं सबसे पहले औरतों को ही अपना निशाना बनाती हैं. इसलिए उन्हें शमशान घाट नहीं ले जाया जाता.

मुंडन की रस्म

हिन्दू रिवाज के हिसाब से जो अंतिम संस्कार करने जाता है, उसे मुंडन होना पड़ता है. औरतों को मुंडन होना नहीं सुहाता.

महिलाएं को रोता देख रोने लगती आत्मा

कहते हैं कि श्मशान घाट में महिलाओं के रोने की आवाज से मृत व्यक्ति की आत्मा को शांति नहीं मिलती है. औरतों को रोता देखकर आत्माएं भी रोने लगती हैं.

हड्डियों के अकड़ने की आवाज

श्मशान घाट में जब चिता जलाई जाती है, तब हड्डियों के अकड़ने की आवाज आती है. कहते हैं इन आवाजों से महिलाएं और बच्चें डर सकते हैं.

नकारात्मक शक्तियां

मान्यता है कि अंतिम संस्कार के दौरान घर में नकारात्मक शक्तियां हावी रहती हैं. इसलिए घर को सूना नहीं छोड़ना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story