सावन के पहले सोमवार को भूलकर भी न करें ये काम, भोलेनाथ हो सकते हैं नाराज

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 10, 2023

नमक का उपयोग

सावन सोमवार व्रत के दौरान आपको फलाहार में नमक का उपयोग नहीं करना चाहिए.

सेंधा नमक

स्वास्थ्य कारणों से यदि बहुत जरूरी है तो आप सेंधा नमक खा सकते हैं.

दूध का सेवन

सावन में शिवजी का कच्चे दूध से अभिषेक किया जाता है, इसलिए सावन सोमवार रखने वाले को दूध का सेवन नहीं करना चाहिए.

तामसिक वस्तु

सावन सोमवार की पूजा और व्रत में तामसिक वस्तुओं जैसे लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा आदि का उपयोग न करें.

पूजा के नियम

सावन सोमवार व्रत में काम, क्रोध, लोभ जैसे दुर्गुणों से दूर रहें.

छल-कपट

मन में द्वेष, क्रोध, चोरी, छल-कपट ​आदि की भावनाएं रखकर पूजा पाठ नहीं करना चाहिए.

पवित्रता

कहा जाता है कि कोई भी व्रत मन, कर्म और वचन की पवित्रता के साथ करने से ही फलित होता है.

हल्दी का उपयोग

शिव पूजा में तुलसी के पत्ते, सिंदूर, हल्दी, शंख, नारियल आदि जैसी वस्तुओं का उपयोग वर्जित है.

वर्जित वस्तु

शास्त्रों के अनुसार, शिव पूजा में जिन वस्तुओं को वर्जित किया गया है, उनका उपयोग भूलवश भी न करें.

VIEW ALL

Read Next Story