सुहागरात को आ जाए पीरियड्स तो क्या करें?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 11, 2023

जब कोई लड़की मेच्योर होना शुरू होती है और उसका शरीर गर्भधारण के लिए तैयार हो जाता है, तब उसे पीरियड्स शुरू हो जाते हैं.

पीरियड्स को मासिक धर्म या माहवारी के नाम से जानते हैं. महिलाओं में यह हर महीने होता है.

स्वस्थ पीरियड पांच से सात दिनों तक चलता है. इस दौरान भारी मात्रा में ब्लीडिंग हो सकती है.

पीरियड्स के दौरान किसी-किसी महिला को बहुत ज्यादा दर्द हो सकता है. कुछ महिलाएं तो चल तक नहीं पातीं.

सुहागरात को पीरियड्स हो जाने पर अपने पार्टनर से बात करें. उसे भरोसा दिलाएं कि पूरी जिंदगी के लिए वह सिर्फ उसकी है.

फर्स्ट नाइट को पीरियड्स वाली बात को पति को छोड़कर अन्य लोगों को ना बताएं, वरना हंगामा हो सकता है.

जबतक पीरियड्स चले तब तक पति का विशेष ख्याल रखें. उसको अन्य तरीकों से प्यार करने की कोशिश करें.

पीरियड्स खत्म होने पर पति को उसका हक जरूर दें, वरना संबंधों में हमेशा के लिए कड़वाहट आ सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story