बैद्यनाथधाम ज्योतिर्लिंग

बैद्यनाथधाम 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है, जो स्पर्श पूजन के लिए जाता है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 03, 2023

स्पर्श पूजन

स्पर्श पूजन करने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से बैद्यनाथधाम आते हैं.

बैद्यनाथधाम

सावन के महीने में बैद्यनाथधाम में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अर्घा सिस्टम का उपयोग किया जाता है.

अर्घा सिस्टम

इसके लिए मंदिर के गर्भगृह के मुख्य द्वार पर एक पात्र लगाया जाता है, जिसमें भक्त जल डालते हैं.

शिवलिंग

पात्र से होते हुए यह जल सीधे शिवलिंग पर गिरता है.

पीतल का पात्र

मान्यता है कि तांबे या पीतल के पात्र से जलाभिषेक करने से सारी मनोकामना पूरी होती है.

सावन का महीना

इसलिए देवघर में सावन में जो अर्घा लगाया जाता है वह पीतल का पात्र रहता है.

अर्घा सिस्टम की शुरुआत

देवघर में 2012 की बसंत पंचमी के अवसर से अर्घा सिस्टम का प्रयोग किया जाता है.

देवघर

यह प्रयोग सफल होने के बाद प्रत्येक सावन के महीने में गर्भगृह के मुख्य द्वार में अर्घा लगाया जाने लगा.

शीघ्र दर्शनम कूपन रेट

जलार्पण और शीघ्र दर्शनम कूपन का रेट 500 रुपये प्रति व्यक्ति हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story