Mulberry: आखिर हर स्किन केयर प्रोडक्ट में क्यों इस्तेमाल होता है जादुई शहतूत

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 14, 2023

Shahtoot

शहतूत में कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है.

Shahtoot Benefits

खासकर गर्मियों में होने वाली टेनिंग, दाग-धब्बों आदि के छुटकारा पाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.

Nutrients

इसमें विटामिन C, विटामिन B3, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-एजिंग और फ्लेवोनॉयड जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते है.

Mulberry Face Mask

दाग धब्बों को हटाने के लिए मलबरी का जूस को पीने के साथ-साथ आप इसका फेस मास्क भी लगा सकते हैं.

Beauty Tips

फेस मास्क बनाने के लिए के करीब 20 से 25 मलबरी को अच्छे से पीसकर उसका पेस्ट बना लीजिए.

Skin care Tips

फिर उसमें 1 चम्मच शहद डालकर अच्छे से फेट लें और कॉटन की मदद से इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें.

Mulberry

करीब 10 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी की मदद से धो लें.

Benefits of Mulberry

शहतूत के जूस की मदद से आप चेहरे की झुर्रियों, टेनिंग, दाग-धब्बों, फाइन लाइन आदि को आसानी से दूर कर सकते हैं.

Skin Care Product

यही वजह है कि ज्यादातर स्किन केयर प्रोडक्ट्स में शहतूत का इस्तेमाल किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story