गुलकंद

पान में डालकर गुलकंद का स्वाद लेते समय कभी आपने सोचा है कि यह एक औषधी है.

Gangesh Thakur
Jun 02, 2023

भारतीय-फ़ारसी आयुर्वेदिक औषधी

चिकित्सीय गुणों से भरपूर गुलकंद एक प्रसिद्ध भारतीय-फ़ारसी आयुर्वेदिक औषधी है.

तासीर ठंडी

गुलकंद की तासीर ज्यादा ठंडी होती है ऐसे में इसको पेट की गर्मी कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

कब्ज से मुक्ति

गुलकंद आपके पेट के मल में पानी की मात्रा को बढ़ा सकता है ऐसे में कब्ज से आपको मुक्ति मिल सकती है.

हृदय की कार्यक्षमता

गुलकंद के प्रयोग से आपके हृदय की कार्यक्षमता बढ़ जाती है.

विटामिन सी

गुलकंद एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट है और इसमें विटामिन सी होता है, ऐसे में यह सूजन को कम करने में मदद कर सकता है.

त्वचा के लिए बेहतर

गुलकंद आपकी त्वचा के लिए भी बेहतर है. इससे चकत्तों का इलाज, मुहांसों को कम करना, सूर्य की रोशनी के प्रभाव से त्वचा को बचाने के साथ यह रक्त शोधन का भी काम करता है.

मुंह के छाले

गुलकंद के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-अल्सरेटिव प्रभाव मुंह के छालों को ठीक करने में भी सहायक हैं.

शुगर की मात्रा

गुलकंद में शुगर की मात्रा अधिक होती है, ऐसे में मधुमेह पीड़ित लोगों को इसको संभल कर लेना चाहिए.

पेय में मिलाकर करें सेवन

गुलकंद का एक दिन में एक चम्मच सेवन सभी के लिए सुरक्षित है. इसका सीधे या किसी भी पेय में मिलाकर सेवन कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story