Shree Ram Age: वनवास जाते समय कितनी थी भगवान राम की उम्र, कितने साल में किया था रावण का वध

Nishant Bharti
Oct 10, 2024

राम वनवास

वनवास के दौरान जब भगवान राम ने जब रावण का वध किया था तबसे सारे संसार में दशहरा का त्यौहार मनाया जा रहा है.

भगवान राम

ये बात तो लगभग हर किसी को पता है कि भगवान राम को उनके पिता ने चौदह वर्ष के वनवास पर भेजा था.

वनवास

लेकिन क्या आपको पता है भगवान राम जब वनवास पर गए थे तो उनकी कितनी उम्र थी.

राजा दशरथ

बता दें कि राजा दशरथ की तीन पत्नियों में से कैकेयी ने भगवान राम के लिए वनमास की मांग की थी.

वनवाल के समय रामजी की उम्र

रामायण के अनुसार, भगवान रान जब वनवास के लिए गए थे तब उनकी आयु 27 वर्ष की थी.

रावण से युद्ध

वहीं रावण के समय युद्ध के दौरान उनकी उम्र 38 से 40 के बीच मानी जात है.

वनवास के बाद रामजी का उम्र

वनवास खत्म करने क बाद भगवान राम लगभग 41 साल की उम्र में अयोध्या लौटे थे.

राम जी का वनवास

भगवान के राम के साथ माता सीता और उनके भाई लक्ष्मण भी वनवास पर उनके साथ गए थे.

रामराज्य

वनवास से वापस लौटने के बाद रामजी ने 11000 वर्षों तक जीवितरहकर राज्य किया था.

VIEW ALL

Read Next Story