सूखी तुलसी कर देगी मालामाल, बस करें ये सरल उपाय

K Raj Mishra
Oct 20, 2023

अपशकुन

तुलसी का सूखना अपशकुन माना जाता है, लेकिन सूखी तुलसी भी इंसान की तकदीर खोल सकती है.

माला बना लें

सूखी तुलसी के लकड़ियों की माला बनाकर पहन सकते हैं, इससे पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है.

सेहत के लिए

आयुर्वेद में तुलसी का बड़ा महत्व है. पानी में तुलसी की सूखी पत्तियां डालकर पीने से शरीर स्वस्थ रहता है.

गंगाजल के साथ

तुलसी की सूखी पत्तियों को गंगाजल में डाल कर पूरे घर में इस पानी का छिड़काव करें, नेगेटिव एनर्जी दूर भागती है.

भगवान कृष्ण को भोग लगाएं

भगवान कृष्ण को भोग लगाते समय तुलसी जरूर डालें. सूखी तुलसी का उपयोग भी कर सकते हैं.

भगवान कृष्ण को नहलाएं

भगवान कृष्ण को नहलाते समय पानी में सूखी तुलसी को डाल लें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति सुधारती है.

तिजोरी में रख दें

तुलसी सूख जाने पर कुछ हिस्सा लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें, इससे हमेशा धन-दौलत बनी रहती है.

प्रवाहित कर दें

तुलसी का पौधा सूख जाए तो उसे तुरंत सम्मान पूर्वक नदी या जलाशय में प्रवाहित कर देना चाहिए.

सूचना

VIEW ALL

Read Next Story