10 बजते ही खिल जाता है ये 52 कलर वाला फूल, धन की नहीं होगी कमी

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
May 28, 2024

10 बजिया फूल

यह फूल सुबह खिलता है और शाम तक मुरझा जाता है. इस फूल को दस बजिया इसलिए कहते हैं, क्योंकि यह फूल सूरज उगने के बाद लगभग 10 से 12 बजे के बीच पूरी तरह से खिल उठता है.

रंग

एक पौधे में 52 कलर के फूल होते हैं. दस बजिया फूल रंग-बिरंगे सुन्दर फूलों वाला एक पौधा है, जो जमीन पर घास की तरह फैलता है.

पोषक तत्व

दस बजिया फूल हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसमें, अल्कलॉइड्स, फैटी एसिड, प्रोटीन, विटामिन और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं

धन-समृद्धि

ऐसी मान्यता है कि इस फूल को घर में लगाने से धन-समृद्धि आती है और पैसा बढ़ता है.

पौधे लगाने का तरीका

अधिक उत्पादन के लिए रेत वाली मिट्टी का उपयोग बेहतर माना जाता है. इसके पौधे को आप गमले में मिट्टी के साथ वर्मी कंपोस्ट और गोबर का खाद डालकर लगा सकते हैं.

फूल की खासियत

आसानी से लगने वाला यह पौधा बहुत ज्यादा देखभाल या ज्यादा पानी का भी जरुरत नहीं होता है और कड़ी धूप भी सहन कर लेता है. यह गर्मी में फूल देने वाला पौधा है.

हेल्थ के लिए फायदेमंद

इस फूल से सनबर्न, कीड़े काटना, एक्जिमा, खुजली, स्किन की सूजन, फोड़े-फुंसी, दाग-धब्बों आदि जैसी समस्या को चुटकियों में दूर कर सकते हैं. इस फूल को प्रयोग कई दवाएं बनाई जाती हैं.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सूचनाओं और मान्यताओं पर आधारित है. इसके किसी भी इस्तेमाल से पहले किसी जानकार की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story