Nautapa 2024: आखिर क्या है नौतपा? जिसका सूर्य और रोहिणी तारा से कनेक्शन, जानें सबकुछ
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
May 28, 2024
क्या होता है नौतपा?
नौतपा को नवताप के नाम से भी जाना जाता है. ज्येष्ठ माह के पहले 9 दिनों के दौरान यह होता है.
1000 में 11 मई की घटना
सूर्य के पीछे रोहिणी तारा आने की यह घटना सन् 1000 में 11 मई को हुआ करती थी.
कब से शुरू?
25 मई से नौतपा शुरू हो चुका है. नौतपा 9 दिन साल के सबसे गर्म दिन माने जाते हैं.
इतनी गर्मी क्यों?
नौतपा में सूरज की किरणें पृथ्वी पर सीधी पड़ती हैं. नौतपा के दौरान सूर्य पृथ्वी के सबसे करीब होता है, जिसके वजह से भीषण गर्मी पड़ती है.
ये कब लगता है?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर साल सूर्य 15 दिनों के लिए रोहिणी नक्षत्र में गोचर करता है. माना जाता है कि तब से नौतपा लगता है.
9 दिनों में बढ़ेता टेंपरेचर
मौसम विभाग के अनुसार, इन 9 दिनों में तापमान बहुत ऊपर पहुंच जाता है. आने वाले 9 दिनों में पारा 47 डिग्री तक पहुंचने की पूरी संभावना बनी रहती है.
क्या ध्यान रखें
जब नौतपा चल रहा हो तो आपको अपनी सेहत का खास ख्याल रखना पड़ता है. इसके लिए आप खूब पानी पीएं, पूरे कपड़े पहनें, जब धूप में निकले तो छाता लेकर चले और चश्मा पहनें. हो सके तो समय बाहर न जाने की कोशिश करें