बिहार में सोने का भंडार

बिहार के इन शहरों में है हजारों टन सोने का भंडार, पूरा देश हो जाएगा मालामाल

Apr 04, 2024

जल्द बदलेगी बिहार की तस्वीर

बिहार को अक्सर गरीब राज्य के रूप में देखा जाता आया है, लेकिन जल्द ही ये तस्वीर भी बदलने वाली है.

बिहार में सोने का भंडार

बिहार के दो शहरों में सोने का अपार भंडार मिलने के बात सामने आई है.

जमुई में है सोने का भंडार

जमुई में देश का 44 प्रतिशत स्वर्ण भंडार होने की खबर है.

कटोरिया में सोने का भंडार

इसके अलावा बांका के कटोरिया इलाके में स्वर्ण भंडार हैं.

कई बार हो चुका है सर्वे

जीओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम के द्वारा इसका सर्वें किया जा चुका है.

केंद्रीय खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने कही ये बात

केंद्रीय खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने भी पिछले साल इस बात की जानकारी दी थी.

जमुई में है सोने का भंडार

इस दौरान उन्होंने कहा था कि यहां पर कुल स्वर्ण भंडार का लगभग 44 फ़ीसदी है.

जीएसआई लगातार कर रही है जांच

करमटिया में स्वर्ण भंडार को लेकर जीएसआई कई बार जांच कर चुकी है.

VIEW ALL

Read Next Story