Bihar Weather Update: बिहार में 6 अप्रैल तक नहीं मिलेगी हीट वेव से राहत, जानें कैसा रहेगा आज का दिन
Apr 05, 2024
बिहार मौसम अपडेट
अप्रैल में ही बिहार में गर्मी ने अपनी दस्तक दे दी है. हीट वेव की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बिहार मौसम अपडेट
राज्य के नौ जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है.
बिहार मौसम अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार, बक्सर जिले में सबसे अधिक तापमान 42.2 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं शेखपुरा में 42.1 डिग्री, औरंगाबाद में 41.5 डिग्री, बांका में 41 डिग्री, खगड़िया में 40.8 डिग्री, गोपालगंज में 40.6 डिग्री, भोजपुर और सीवान में 40.4 डिग्री और नवादा में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बिहार मौसम अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार, कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था, जिसमें डेहरी (40 डिग्री सेल्सियस), जमुई (39.8 डिग्री), गया (39.6 डिग्री), मोतिहारी (39.5 डिग्री), मधुबनी (39.3 डिग्री), वाल्मिकीनगर (39 डिग्री), भागलपुर (38.8 डिग्री), बेगूसराय (38.6 डिग्री) और सीतामढ़ी (38.2 डिग्री) शामिल हैं.
बिहार मौसम अपडेट
पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, किशनगंज, अररिया, सुपौल में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है.
बिहार मौसम अपडेट
मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी.
बिहार मौसम अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार का गुरुवार को औसत तापमान 38 डिग्री के करीब दर्ज किया गया है.
बिहार मौसम अपडेट
हालांकि 7 और 8 अप्रैल तक दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जिस वजह से तापमान में गिरावट आ सकती है.
बिहार मौसम अपडेट
वहीं, 5 और 6 अप्रैल तक लोगों को हीट वेव से राहत मिलने की उम्मीद कम है.