बिहार ही नहीं, भारत का सबसे बड़ा गांव है इस जिले में, क्या है खासियत?

Kajol Gupta
Apr 05, 2024

सबसे बड़ा गांव

बनगांव सहरसा जिले के पश्चिम में अवस्थित एक गांव है, जिसकी पहचान सदियों से होती रही है और आज भी है.

जनसंख्या के हिसाब से देश का सबसे बड़ा गांव

जनसंख्या और क्षेत्रफल के हिसाब से ये बनगांव ना सिर्फ राज्य के बल्कि देश के सबसे बड़े गांवों मे एक हैं.

क्यों हुई बनगांव की स्थापना?

बनगांव की स्थापना के पीछे प्रेरणा मिथिलांचल के एक प्रसिद्ध संत कवि लक्ष्मीनाथ गोस्वामी जी की थी. उन्होंने ही इस गांव की स्थापना की थी.

गांव की खासियत

जानकारी के अनुसार, गांव की खासियत ये भी है कि ये देश का अकेला गांव है जहां के लोगों का हिंदू होने के बावजूद भी उपनाम खां है.

कौन सी भाषा बोलते है लोग?

गाँव के लोगों की बोलचाल की भाषा मैथिली है.

इस जाति के लोग रहते ज्यादा

मैथिल ब्राह्मण गांव के बहुसंख्यक है। हालांकि अन्य जाति के लोग भी इस गाँव में रहते हैं।

सबसे खतरनाक भूकंप

इस गाँव में दो बार भूकंप आए हैं जिससे गाँव में क्षति हुई हो. सन 1934 में आया भूकंप बहुत खतरनाक था, गांव के कई हिस्से में दरार आ गयी थी। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 8.1 मापी गयी थी. ये भूकंप ना सिर्फ बिहार के बल्कि भारत से सबसे भयानक भूकंपों मे एक है.

अक्सर आते रहते भूकंप

इसके बाद 1988 में एक बार फिर से भूकंप आया। इसकी वजह से गाँव के कई घरों को नुकसान हुआ था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.6 थी। वैसे ये गाँव गाँव हिमालय से काफी दूर है लेकिन इसके बावजूद पृथ्वी के गर्भ के अंदर हो रही उथल की वजह से भूकंप यहाँ आते रहते है.

त्यौहार

होली का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है और हर कोई होली खेलता है.

VIEW ALL

Read Next Story