Vastu Tips: पैसों की तंगी से मुक्ति पाने के लिए शुक्रवार के दिन करें ये काम!
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 30, 2024
देवी-देवता पूजन
सनातन धर्म में हर दिन का एक विशेष महत्व है. सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता पूजन के लिए खास होता है.
सनातन धर्म
सनातन धर्म में शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन उनकी उपासना करने से वो आपके ऊपर प्रसन्न रहती है.
श्रद्धालु
शुक्रवार के दिन जो श्रद्धालु मां लक्ष्मी की श्रद्धा अनुसार पूजा करते हुए कुछ विशेष कार्यों को करते हैं. उन्हें और उनके परिवार जनों को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
धन लाभ
धन लाभ पाने के लिए आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की विशेष तौर पर पूजा करनी चाहिए.
लक्ष्मी आगमन
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुक्रवार के दिन कुछ कार्यों को करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है.
माता लक्ष्मी-भगवान विष्णु
शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी समेत भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही धन की देवी लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करना काफी शुभ होता है.
एकाक्षी नारियल
आपको बता दें कि एकाक्षी नारियल उस नारियल को कहते हैं जिसमें तीन आंख के जगह सिर्फ एक आंख ही होती है.
कमल फूल
माता लक्ष्मी को कमल फूल अत्यंत प्रिय है. इसलिए श्रद्धालु को शुक्रवार के दिन लक्ष्मी उपासना करते समय उन्हें लाल फूल या कमल फूल जरूर से चढ़ाएं.
गाय को रोटी खिलाना
शुक्रवार के दिन गाय को रोटी के साथ गुड़ खिलाना काफी शुभ होता है. इससे व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है.
दान
शुक्रवार के दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को कपड़ा, भोजन और अन्य आवश्यकता की चीजों को दान करना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
डिस्क्लेमर
प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.