Relationship Tips: रिश्ते में प्यार को बनाएं रखने के लिए जरूरत पड़ने पर बोले ये झूठ!
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 16, 2024
Happy Life
हर कोई चाहता है कि वो अपने पार्टनर के साथ खुशी पूर्वक रहें, शांति और प्यार के साथ अपना जीवन व्यतीत करें.
Husband-Wife
पति-पत्नी का रिश्ता बहुत नाजुक होता है. जिसमें एक छोटी सी गलतफहमी भी बहुत बड़ा दरार पैदा कर सकता है.
Lie
व्यक्ति को कई बार अपने पार्टनर को बहुत सी बातों को बताने से बचना चाहिए. रिश्ते में प्यार और खुशहाली को बनाए रखने के लिए अगर उन्हें झूठ भी बोलना पड़े, तो इसमें संकोच नहीं करना चाहिए.
Relation
चलिए हम आपको उन परिस्थितियों के बारे में बताते हैं, जहां पार्टनर से झूठ बोलना ही आपके रिश्ते के लिए बेहतर होगा.
Missing
पार्टनर से बात करते हुए अगर आप ये जाहिर करते हैं कि आपको उनकी बहुत याद आ रही है, तो इससे आपके पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान आती है. आपका रिश्ता मजबूत होता है.
Praise
बहुत बार ऐसा होता है कि आपको कुछ चीजें पसंद नहीं होती, लेकिन तब भी अगर आप अपने पार्टनर की खुशी के लिए झूठ में ही उसकी तारीफ करते हैं, तो इससे रिश्ते में प्यार बना रहता है.
Friends
अगर आप झूठ में ही अपने पार्टनर के दोस्तों की तारीफ करते हैं कि आपके सभी दोस्त बहुत अच्छे हैं. तो इससे उनके चेहरे पर रौनक और मुस्कान बनी रहती है.
Decision
झूठ में ही अगर आप पार्टनर के पसंद और डिसीजन की तारीफ करते हैं, तो इससे आपका अपने हमसफर के साथ रिश्ता मजबूत होता है.
Gift
जब भी आपका पार्टनर आपको कोई तोहफा बहुत ही प्यार से दें, तो आप उस गिफ्ट की तारीफ करें भले ही झूठ में ही. इससे आपके पार्टनर को काफी अच्छा फील होता है.
Food
पार्टनर को खुश रखने के लिए उनके बनाए खाने की तारीफ करें, उनके लगाए एफर्ट्स की प्रशंसा करें. इससे रिश्ते में प्यार और केयर बना रहता है.