Mango Farming: ये हैं देश के टॉप 5 राज्य जहां होता है सबसे ज्यादा आम, जानें बिहार का नंबर

Nishant Bharti
May 19, 2024

फलों का राजा

फलों का राजा आम जितना दिखने में आकर्षक होता है खाने में भी ये उतना ही स्वादिष्ट होता है.

आम पकने का समय

फलों के राजा आम का उत्पादन गर्मी के मौसम में होता है और पहली बारिश के साथ ये पकने लगता है.

आम का उत्पादन

लेकिन क्या आपको पता है कि देश में वो कौन सा राज्य है जो सबसे ज्यादा आम का उत्पादन करता है.

कर्नाटक

सबसे ज्यादा आम के उत्पादन वाली लिस्ट में कर्नाटक पांचवे स्थान पर है. यहां 5.65 प्रतिशत आम का उत्पादन होता है.

कर्नाटक

आम के उत्पादन वाले लिस्ट में चौथे नंबर पर कर्नाटक आता है. यहां 8.06 प्रतिशत आम पैदा होता है.

बिहार

बिहार इस लिस्ट में तीसरे नंबर आता है. यहां 11.19 प्रतिशत आम का उत्पादन होता है.

आंध्र प्रदेश

आम उत्पादन वाले लिस्ट में दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश आता है. जहां का उत्पादन 22.99 फिसदी है.

उत्तर प्रदेश

वहीं आम उत्पादन की लिस्ट में पहले नंबर उत्तर प्रदेश है. जहां कुल 23.64 फिसदी आम का उत्पादन होता है.

VIEW ALL

Read Next Story