Tulsi Mala: ये लोग भूलकर भी न धारण करें तुलसी माला, हो सकता है भारी नुकसान

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 17, 2023

Tulsi Mala

शास्त्रों में तुलसी के पौधे की तरह ही तुलसी की लकड़ी से बनी माला का भी विशेष महत्व बताया गया है.

Dharmik Manyataye

कहते हैं कि तुलसी मां लक्ष्मी का वास होता है और ये भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है.

Tulsi Mala Ke Fayde

इसे धारण करने से जातक के सभी कष्ट दूर होते हैं और उसपर हमेशा श्री हरि की कृपा बनी रहती हैं.

Tulsi Mala Niyam

हालांकि, तुलसी नियम के अनुसार कुछ लोगों को इसे धारण करने से बचना चाहिए, वरना भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Pregnant women

गर्भवती महिलाओं को मुख्य रूप से प्रथम तिमाही में इसे धारण करने से बचना चाहिए, नहीं तो बच्चे के विकास पर बुरा असर पड़ता है.

Meat and Alcohol

जिस घर में मांस और मदिरा का सेवन किया जाता है या फिर जो व्यक्ति मांस मदिरा का सेवन करे उसे भूलकर भी तुलसी माला धारण नहीं करनी चाहिए.

Menstruation

तुलसी की माला को बेहद पवित्र माना जाता है, इसलिए इसे मासिक धर्म के दौरान पहनने से या स्पर्श करने से मना किया जाता है.

Periods

पीरियड्स के दौरान इस माला को धारण करने से इसकी पवित्रता कम हो सकती है और नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं.

Don't lie

तुलसी की माला धारण करने वाले व्यक्ति को कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए और नहीं किसी की निंदा करनी चाहिए, वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story