Tula Sankranti 2023: कब मनाई जाएगी तुला संक्रांति? जानें सही डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 17, 2023

Tula Sankranti

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब सूर्य देव तुला राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे 'तुला संक्रांति' कहा जाता है

Tula Sankranti 2023

इस वर्ष आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी 18 अक्टूबर को तुला संक्रांति मनाई जाएगी.

Sun sign change

18 अक्टूबर को देर रात 01.29 बजे सूर्य देव कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे.

Snan Daan ka shubh muhurat

इस दिन महा पुण्य काल सुबह 06.23 बजे से लेकर 08.18 बजे तक रहेगा. इस दौरान स्नान-दान किया जा सकेगा.

Sankranti Puja Vidhi

तुला संक्रांति तिथि पर सुबह जल्दी उठकर दैनिक कार्यों से निवृत होने के बाद पवित्र नदी में स्नान करें.

Snan

यदि ऐसा करना संभव न हो तो घर पर ही पानी में गंगाजल मिलाकर भी स्नान कर सकते हैं.

Pila Vastra Pahne

इसके बाद आचमन कर पीले रंग का नवीन वस्त्र धारण करें.

Offer water to god sun

फिर जल में लाल रंग के फूल और काले तिल मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें.

Vishnu Puja

इसके बाद भगवान विष्णु की पूजा विधि-विधान पूर्वक पूजा करें और सुख, शांति और समृद्धि की कामना करें.

VIEW ALL

Read Next Story