Tulsi Mala: राजन जी महाराज से तुलसी माला धारण करने के फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप!

Gangesh Thakur
Sep 18, 2023

Tulsi Mala

तुलसी के पत्ते हो या तुलसी की माला, भगवान श्री हरि नारायण विष्णु को यह बेहद प्रिय है. इसके साथ ही मां लक्ष्मी भी इसे पसंद करती हैं.

Tulsi Mala

शास्त्रों की मानें तो तुलसी के पौधे में भगवान हरि नारायण विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों का वास होता है.

Tulsi Mala

इसके साथ ही तुलसी आयुर्वेदिक गुणों का खजाना भी है, ऐसे में यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है.

Tulsi Mala

ऐसे में राम कथावाचक राजन जी महाराज ने एक कथा के माध्यम से तुलसी माला धारण करने के फायदे बताए.

Tulsi Mala

उन्होंने कहा कि तुलसी की यही लकड़ी आपके साथ मौत के बाद साथ में यात्रा करेगी ऐसे में इसे जमा करने का स्वभाव बनाइए.

Tulsi Mala

उन्होंने आगे कहा कि ये जो सोना-चांदी है आपको मरते ही घर वाले सब लूट लेंगे लेकिन यह तुलसी की माला आपके साथ जाएगी.

Tulsi Mala

राजन जी कहते हैं कि ये तुलसी भगवान को बेहद पसंद है ऐसे में जब तुलसी के साथ आपके प्राण निकलते हैं तो आप मोक्ष पाते हैं.

Tulsi Mala

आपके प्राण जब निकलते हैं और उस लोक में पहुंचते हैं और भगवान आपके गले में इस माला को देखते हैं तो आपके गुण-दोष का विराज किए बिना आपको अंगीकार करते हैं.

Tulsi Mala

वह आगे कहते हैं कि तुलसी की माला धारण किए जिस व्यक्ति के प्राण निकल जाए उसको यमराज के दूत भी नहीं छू सकते हैं.

Tulsi Mala

उस आत्मा को उस लोक ले जाने के लिए परमात्मा के पार्षद आते हैं और विमान में बिठाकर वहां प्रभु के सामने ले जाते हैं.

Tulsi Mala

राजन जी महाराज तुलसी की माला और तुलसी को परम धन बताते हैं. ऐसे में तुलसी को धारण करने को लेकर शास्त्रों में भी खूब महिमा बताई गई है.

VIEW ALL

Read Next Story