Tulsi Vivah 2023: कब है तुलसी विवाह? जानें सही डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 04, 2023

Tulsi Vivah

हिंदू धर्म में तुलसी विवाह के दिन से मांगलिक और शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है.

Dev Uthani ekadashi

मान्यता है कि कार्तिक माह में आने वाले देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु जाग जाते हैं और इसी दिन भगवान विष्णु का तुलसी जी से विवाह होता है.

Tulsi Vivah 2023

साल 2023 में तुलसी विवाह का त्योहार 24 नवंबर, शुक्रवार को मनाया जाएगा.

When is Tulsi Vivah

इस दिन लोग अपने घर में लगी तुलसी के पौधे से भगवान विष्णु के रूप शालिग्राम का विवाह रचाते हैं.

Shubh Muhurat

तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त 24 नवंबर शुक्रवार की सुबह 11.43 बजे से दोपहर 12.26 बजे तक है.

Tulsi vivah shubh muhurat

इसके अलावा दोपहर 01.54 बजे से दोपहर 02.38 बजे तक भी तुलसी विवाह के लिए अच्छा समय है.

Story of Lord Satyanarayan

तुलसी विवाह के दिन घर में सत्यनारायण भगवान की कथा कराने से विशेष लाभ होता है.

Shaligram Lord

इस दिन शाम में तुलसी के पौधे और शालिग्राम भगवान को स्नान कराया जाता है.

Tulsi puja

फिर तुलसी के पौधे को लाल चुनरी, बिंदी और आभूषण से सजाया जाता है और भगवान शालिग्राम से धागे की मदद से बांधा जाता है.

Shaligram Lord date

इसके बाद दोनों पर अक्षत और सिंदूर डाला जाता है. पूजा के बाद भक्तों को प्रसाद बांटा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story