तुतलाने-हकलाने वालों के लिए रामबाण है यह पौधा

K Raj Mishra
Nov 14, 2023

दवाई बनाने में उपयोग

आयुर्वेद में वच को औषधि का दर्जा प्राप्त है. इसका प्रयोग घरेलू नुस्खों के साथ दवाई बनाने में किया जाता है.

कई बीमारियों का इलाज

सामान्य हरे घास की तरह लगने वाला यह पौधा कई असाध्य बीमारियों में रामबाण इलाज है.

तोतलेपन का इलाज

इसके नियमित सेवन से तुतलाने और हकलाने की समस्या भी ठीक हो सकती है.

डायरिया में लाभकारी

डिप्रेशन से लेकर डायरिया तक के इलाज में यह पौधा लाभकारी माना जाता है.

सर्दी-खांसी का इलाज

वच में एंटी बैक्टेरियल के गुण पाए जाते हैं, जो सर्दी, खांसी समेत बुखार में गुणकारी होते हैं.

जख्म भरने की क्षमता

एंटी बैक्टेरियल के कारण वच के पत्तों के रस को जख्म पर लगाने से जल्द आराम मिलता है.

माइग्रेन में उपयोग

वच का प्रयोग माइग्रेन जैसी बीमारी में भी किया जाता है. यह गले के रोग के लिए भी लाभकारी है.

दमा की दवा

बच्चों की खांसी, दमा से भी छुटकारा दिलाने में वच कारगर होता है. यह भूख बढ़ाने में भी मदद करता है.

विशेषज्ञ से सलाह लें

वच के सेवन या इस्तेमाल से पहले आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से अवश्य सलाह लें.

सूचना

VIEW ALL

Read Next Story