बिहार का ये पौधा डायबिटीज मराजों के लिए वरदान! मीठा खाने की ललक होगी कम

Shailendra
Oct 01, 2024

ब्रह्मयोनी पहाड़ी

गया में ब्रह्मयोनी पहाड़ी पर मेडिसिनल प्लांट्स मिले हैं.

डायबिटीज मरीज

गुड़मार पौधे डायबिटीज मरीजों के इलाज में कारगर साबित होते हैं.

शुगर लेवल

गया के गुड़मार पौधे में ऐसे एसिड हैं, जो खून में शुगर लेवल को घटा देते हैं.

आंत की बाहरी परत

गुड़मार पौधे की औषधीय आंत की बाहरी परत में रिसेप्टर की जगह को भर देता है.

मीठा खाने की ललक कम

गुड़मार पौधे से डायबिटीज मरीजों में मीठा खाने की ललक कम हो जाती है.

फ्लेवोनोइड्स

गुड़मार में फ्लेवोनोइड्स और सैपोनिन भी होता हैं.

मेटाबॉलिज्म

यह लिपिड के मेटाबॉलिज्म को ठीक करता है.

बीमारियों का इलाज

सदियों से परंपरागत वैद्य इससे मधुमेह समेत कई तरह की बीमारियों का इलाज करते थे.

VIEW ALL

Read Next Story