क्या होता है काढ़ा और यह कहां की खोज है, जितने फ्लेवर उतने ही फायदे

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 10, 2024

Quath

वहीं आयुर्वेद में काढ़े को अर्क बनाने में यूज किया जाता है. इसे क्वाथ कहा जाता है.

Cold and cough

अगर आप खांसी और जुकाम से परेशान हैं तो तुलसी के पत्ते, काली मिर्च, अदरक, दालचीनी, पुदीना, शहद और हल्दी के अलावा गिलोय का भी यूज कर सकते हैं.

Anti Cold Kadha

अगर आपको सर्दी या जुकाम है तो आप आजवाइन, तुलसी के पत्ते, काली मिर्च और पानी के मिश्रण वाला काढ़े का सेवन कर सकते हैं.

Sugar Level Control

बुखार में आप अदरक और पुदीने से बना काढ़ा पी सकते हैं. शुगर लेवल कंट्रोल करना चाहते हैं तो मेथी और हल्दी के काढ़े का सेवन करें.

Anti-Viral Properties

काढ़ा बनाने में औषधीय गुणों से भरपूर चीजों का यूज किया जाता है, जिनमें एंटी वायरल गुण मौजूद होते हैं.

Effective 'Medicine'

मौसमी बीमारियों में असरदार काढ़ा इम्युनिटी को बूस्ट करने का काम करता है, जिससे स्वास्थ्य ठीक रहता है.

Anti-inflammatory properties

डॉ. कपिल त्यागी का कहना है कि सीने में बलगम होने की स्थिति में भी काढ़ा काफी असरदार साबित होता है, क्योंकि इसमें एंटी इंफ्लामेट्री गुण होते हैं.

Immunity Booster

काढ़े को आप चाय के रूप में भी ले सकते हैं. कोरोना काल में हर घर में काढ़ा बनता था और लोग इसके जरिए इम्युनिटी बूस्ट करते थे.

Instant Benefits

मौसम में बदलाव के समय होने वाले सर्दी और जुकाम होने की स्थिति में काढ़ा बहुत ही फायदेमंद होता है और इससे तत्काल फायदा दिखता है.

VIEW ALL

Read Next Story