Smart Meter: क्या है स्मार्ट मीटर? जिसका बिहार में हो रहा जमकर विरोध

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 26, 2024

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

आज कल बिहार में एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का लोग जमकर विरोध कर रहे हैं. लोग इसे अपने घरों में लगाने से परहेज करते हैं.

स्मार्ट मीटर

वो है स्मार्ट मीटर. क्या होता है ये स्मार्ट मीटर, कैसे और किस उद्देश्य से इसका किया जाता है इस्तेमाल? चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

स्मार्ट मीटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो बिजली और गैस के खपत को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

डाटा

स्मार्ट मीटर बिजली की खपत को मापने के साथ उपभोक्ता और बिजली सप्लायर के बीच खपत डाटा को शेयर करता है.

खासियत

स्मार्ट मीटर पुराने मीटर के तरह ही काम करता है, लेकिन इसमें पुराने मीटर के तुलना में कुछ विशेस खासियत होता है.

संचार मॉड्यूल

स्मार्ट मीटर में संचार मॉड्यूल होता है, जिससे यह सीधे बिजली सप्लायर को हो रही बिजली खपत के बारे में जानकारी भेजता है.

बिजली सप्लायर

स्मार्ट मीटर हर 15 मिनट या उससे भी कम समय में हो रही बिजली खपत के बारे में जानकारी बिजली सप्लायर को भेजता है.

इन-होम डिस्प्ले

स्मार्ट मीटर में इन-होम डिस्प्ले होता है, जिससे लोग हो रहे बिजली खपत को देख और ट्रैक कर सकते हैं.

ब्लूटूथ

स्मार्ट मीटर में ब्लूटूथ की सुविधा भी होती है, जिससे नेटवर्क में समस्या होने पर उपभोक्ता इसे अपने ब्लूटूथ से जोड़कर चालू कर सकता है.

बिजली ग्रिड

स्मार्ट मीटर के इस्तेमाल से बिजली बिल कम होती है और इससे बिजली ग्रिड की स्थिति में भी सुधार होता है.

VIEW ALL

Read Next Story