G20 और G7 में क्या अंतर है, दोनों में कौन ज्यादा प्रभावी है?
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 09, 2023
G7 का गठन
दुनिया के 7 सबसे अमीर और ताकतवर देशों ने मिलकर 1975 में एक ग्रुप का गठन किया, जिसे G7 कहा जाता है.
G7 में सम्मिलित देश
इसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं, जिसे ग्रुप ऑफ़ सेवन भी कहा जाता है.
G–7 का उदेश्य
जी-7 देशों के मंत्री आजादी, ह्यूमन राइट्स, डेमोक्रेसी और डेवलपमेंट जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए हर साल बैठक करते हैं.
G7
G–7 का पहला शिखर सम्मेलन नवंबर 1975 में पेरिस के नजदीक रेमबुलेट (Rambouillet) में आयोजित किया गया था.
G20 का गठन
1999 में एशिया में आई मंदी की लहर के बाद G–7 देशों के वित्त मंत्रियों ने दुनिया के 20 उभरते हुई अर्थव्यवस्था वाले देशों का एक समूह बनाया, जिसे G20 कहा जाता है.
G20
G20 को 20 देशों के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नर का ग्रुप भी कहा जाता है.
G20 में सम्मिलित देश
इसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान जैसे देश शामिल है.
G20 समिट
G20 समिट में इंटरनेशनल फाइनेंशियल स्टेबिलिटी, क्लाइमेट चेंज और सस्टेनेबल डेवलपमेंट जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाती है.
G20 ज्यादा प्रभावी
G7 से G20 ज्यादा प्रभावी और ताकतवर साबित हुआ, क्योंकि दुनिया की 85% अर्थव्यवस्था सिर्फ इन 20 देशों की है.