सीमा हैदर केस

पाकिस्तान से आकर ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने वाली सीमा हैदर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 12, 2023

मंदिर में शादी

खबरों की मानें तो दोनों काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में विवाह कर चुके हैं.

सीमा के झूठ

जब से सीमा भारत आई है तब से एक के बाद एक झूठ बोले जा रही है, जिसमें सचिन भी उसका पूरा साथ दे रहा है.

पति से तलाक

इस पाकिस्तानी महिला ने पहले कहा कि उसका पति से तलाक हो चुका है, लेकिन पति ने तलाक की बात से इंकार कर दिया.

पाकिस्तानी सेना

वहीं सीमा ने अपने भाई के सेना में होने से भी इंकार कर दिया था.

बहन ने स्वीकारा

लेकिन मीडिया से बातचीत के दौरान सीमा की बहन ने भाई के सेना में होने की बात स्वीकार कर ली.

छोटा भाई सेना में

कराची के धानी बख्श गोठ गांव में रहने वाली सीमा हैदर की बड़ी बहन कहा उसका छोटा भाई सेना में है.

भारत से अपील

साथ ही उन्होंने अपनी बहन सीमा को छोड़ देने की भी अपील की.

एक के बाद एक झूठ

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सीमा भारत आने के बाद एक के बाद एक झूठ क्यों बोल रही हैं.

भाई का सेना से संबंध

आखिर सीमा पाकिस्तान सेना में भाई के होने की बात किस लिए छिपा रही हैं.

VIEW ALL

Read Next Story