Vikramshila University

यह प्राचीन शिक्षा केंद्र था, जिसे बौद्ध काल के दौरान बड़ी ख्याति प्राप्त थी.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 17, 2024

Maa Vasupujya Temple

जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर वासुपूज्य को समर्पित यह मंदिर जैन समुदाय के लिए महत्वपूर्ण है.

Budhanath Temple

शिवजी को समर्पित यह मंदिर भागलपुर का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं.

Champa Nagari

यह जगह प्राचीन अंग प्रदेश का केंद्र थी और महाभारत काल में कर्ण की राजधानी के रूप में प्रसिद्ध थी.

Kahalgaon

यहां स्थित विक्रमशिला विश्वविद्यालय का पुराना अवशेष आज भी देखने को मिलता है.

Mandar Mountain

यह पर्वत धार्मिक दृष्टि से खास है, इसे समुद्र मंथन के समय प्रयोग किया गया था.

Srinagar

यह एक ऐतिहासिक स्थान है जहां भगवान बुद्ध के प्रवचनों के निशान आज भी मौजूद हैं.

Ajgaibinath Temple

यह भागलपुर के पास गंगा नदी के किनारे स्थित एक प्रसिद्ध शिव मंदिर है.

VIEW ALL

Read Next Story