Bhadrapada Ekadashi 2024: भाद्रपद की पहली एकादशी के दिन बन रहे हैं दो बेहद शुभ योग, जानें यहां
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 23, 2024
Hindu Calendar
हिंदू कैलेंडर के हिसाब से अभी भाद्रपद माह का कृष्ण पक्ष चल रहा है. भादो मास के पहले एकादशी व्रत को भाद्रपद एकादशी कहा जाता है.
Aja Ekadashi 2024
भादो मास में आने वाले भाद्रपद की पहली एकादशी को अजा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.
This Year
इस साल 20 अगस्त से 18 सितंबर तक भाद्रपद का महीने रहेगा. जिसमें भाद्रपद की पहली एकादशी 29 अगस्त को है.
Bhadrapada 1st Ekadashi
भाद्रपद की पहली एकादशी व्रत का सनातन धर्म में एक विशेष स्थान और महत्व है.
Mythology
मान्यता है कि इस दिन नियम अनुसार व्रत रखते हुए, भगवान विष्णु की पूजा करने से श्रद्धालुओं को मनचाहा फल की प्राप्ति होती है.
Shubh Tithi
भाद्रपद की पहली एकादशी तिथि का आरंभ 29 अगस्त को 1 बजकर 19 मिनट ए एम में होगा. वहीं, इस एकादशी का समापन अगले दिन 30 अगस्त को 1 बजकर 37 मिनट ए एम में होगा.
Devotees
श्रद्धालु 29 अगस्त के दिन ही भाद्रपद की पहली एकादशी व्रत रखेंगे. इस व्रत को रखने वाले श्रद्धालु के जीवन से आर्थिक तंगी जैसी समस्या का समाधान होता है.
Shubh Yog
इस साल भाद्रपद की पहली एकादशी व्रत के दिन दो बेहद ही शुभ योग बन रहे हैं. पहला सिद्धि योग और दूसरा सर्वार्थ सिद्धि योग.
Siddhi Yog
भाद्रपद एकादशी व्रत के दिन सिद्धि योग सुबह के 6 बजे से शाम के 6 बजकर 18 मिनट तक रहेगा.
Sarvartha Siddhi Yog
वहीं, दूसरा शुभ योग जो कि सर्वार्थ सिद्धि योग है, वो 29 अगस्त को शाम 4 बजकर 39 मिनट से लेकर अगले दिन 30 अगस्त को सुबह 5 बजकर 58 मिनट तक रहेगा.
Shubh Yog
भाद्रपद की पहली एकादशी के दिन इन दोनों शुभ योग में पूजा करने से मनचाहे फल की प्राप्ति होने की संभावना होती है.
Disclaimer
यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.