बिहार के किन 10 छोटे शहरों को 'उड़ान' योजना के तहत मिलेगी हवाई सेवा ?

Saurabh Jha
Jul 23, 2024

‘उड़ान 5.2’ योजना के तहत इन 10 शहरों को चुना गया है और इसके लिए बोलियां मिल चुकी हैं.

एयरपोर्ट का विकास:

इन शहरों में एयरपोर्ट के विकास और विस्तार के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी.

1. बीरपुर, सुपौल

नेपाल सीमा से सटे सुपौल जिले में वीरपुर हवाई अड्डा जल्द चालू करने की योजना है.

2. सहरसा

सहरसा के लोगों का हवाई यात्रा का सपना भी होगा अब पूरा

3. भागलपुर

बिहार के भागलपुर में बन रहे एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है.

4. मुंगेर

90 साल पुराने मुंगेर हवाई अड्डे के विकास और विस्तार के लिए हाल ही में 6 करोड़ रुपये मिले

5. मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर से हवाई सेवा शुरू करने के लिए पताही एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण होना है.

6. वाल्मीकि नगर,पश्चिमी चंपारण

हाल ही में बगहा स्थित वाल्मीकिनगर हवाई अड्डा के विकास के लिए 7.95 करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया था.

7. मोतिहारी, ई चंपारण

मोतिहारी में हवाई अड्डे के विकास का रास्ता अब साफ होता दिख रहा है.

8. रक्सौल, ई चंपारण

रक्सौल में एयरपोर्ट निर्माण के लिए हाल ही में डीएम ने निरीक्षण कर समय पर भूमि अधिग्रहण पूरा करने का निर्देश दिया था

9. मधुबनी

मधुबनी के लोगों के लिए खुशखबरी है कि यहां जल्द ही हवाई जहाज उड़ान भरने लगेंगे.

10. छपरा,सारण

छपरा एयरपोर्ट के लिए लोगों की लगातार मांग रही है जो की पूरा होते नजर आ रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story