कब, कहां और कैसे हुआ था घड़ी का आविष्कार?

घड़ी को हथेली में बांधा

1650 ई. में ब्लेज पास्कल ने एक रस्सी के सहारे घड़ी को हथेली में बांध लिया था, ताकि काम के समय वे घड़ी भी देख पाएं.

कैलकुलेटर

ब्लेज पास्कल को ही कैलकुलेटर का भी जनक माना जाता है. माना जाता है कि कैलकुलेटर का आविष्कार भी उन्होंने ही किया था.

फ्रांसीसी गणितज्ञ

हालांकि आज हम जो घड़ी हाथ में पहनते हैं, वैसी पहली घड़ी पहनने वाले व्यक्ति थे फ्रांसीसी गणितज्ञ और दार्शनिक ब्लेज पास्कल.

न्यूरमबर्ग शहर

जॉस बर्गी से पहले जर्मनी के न्यूरमबर्ग शहर में पीटर हेनलेन ने भी पोर्टबल घड़ी बनाई थी.

जॉस बर्गी

1577 ई. में आधुनिक घड़ी का आविष्कार स्विट्जरलैंड के जॉस बर्गी ने अपने खगोलशास्त्री मित्र के लिए किया था.

समय का अंदाजा

इन घड़ियों में पानी के गिरते स्तर के साथ तय समय बाद घंटी बजती थी, ​जिससे लोग समय का अंदाजा लगाते थे.

प्राचीन ग्रीस

करीब 2 हजार साल पहले प्राचीन ग्रीस में पानी से चलने वाली अलार्म घड़ियां होती थी.

ब्लेज पास्कल

ब्लेज पास्कल के साथियों ने उनकी इस बात का बड़ा मजाक उड़ाया था, लेकिन आज हम सब कलाई घड़ी का उपयोग करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story