Pitru Paksha

पितृ पक्ष 29 सितंबर 2023 को शुरू होगा और 13 अक्टूबर तक चलेगा.

user PUSHPENDER KUMAR
user Sep 25, 2023

Pitru Paksha 2023 Rituals

इस दौरान हमारे पूर्वज हमारे पास आते हैं और 15 दिन यहां बिताते हैं.

Pitru Paksha 2023

इन पूर्वजों के लिए तर्पण, पिंडदान, और श्राद्ध का महत्वपूर्ण रोल होता है.

Pitru Paksha Puja 2023

पितृ पक्ष में कौवे को भोजन कराने का विशेष महत्व है.

Crows in Pitru Paksha

कौवा पितृपक्ष के दौरान पितरों के प्रतीक के रूप में माना जाता है.

Pitru Paksha Puja

यह मान्यता है कि पितृपक्ष के 15 दिनों में कौवे को भोजन कराना चाहिए.

Pitru Paksha 2023 Rules

अगर कौवा नहीं मिलता है, तो गाय या कुत्ते को भी भोजन करा सकते हैं.

Koa Ka Mahatva

पितृपक्ष में पीपल के पेड़ का जल चढ़ाना भी बेहद शुभ माना जाता है.

Pitru Paksha Puja Vidhi

कौवे की मृत्यु अचानक होती है, और उस दिन के कौवे साथी खाना नहीं खाते.

VIEW ALL

Read Next Story