Color Filled Bottles: घरों के बाहर लोग क्यों लटका रहे रंग भरा बोतल, क्या है इस टोटका के पीछे का रहस्य?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 17, 2024

चलन

आज कल एक चलन बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है, बहुत लोग इसे कर रहे हैं. वो है घरों के बाहर रंग भरे बोतलों को लटकाना या रखना.

रंग भरा बोतल

आखिर लोग अपने घरों के बाहर रंग भरा लाल, नीला बोतल क्यों लटका और रख रहे हैं. क्या है इस कार्य को करने के पीछे की वजह?

वजह

चलिए हम आपको घर के बाहर बोतल लटकाने और रखने के पीछे की वजह के बारे में बताते हैं. साथ ही इससे मिलने वाले फायदे के बारे में भी बताते हैं.

सुख-समृद्धि

आज कल लोग अपने घर के बाहर बोतल में रंग भरकर इसलिए रख रहें, या लटका रहे हैं. क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.

जानवर

इसका अवाला एक और कारण जो इस कार्य को करने के पीछे की है. वो है लोगों को लगता है कि अगर वो अपने घर के बाहर बोतल में रंग भरकर रखेंगे, तो इससे जानवर घर के बाहर गंदगी नहीं करते हैं.

गंदगी

कुछ लोगों का तो ये भी मानना है कि लाल रंग के बोतल में रंग भरकर घर के बाहर रखने से आस-पास कुत्ते, गाय-भैंस और अन्य जानवर गंदगी नहीं करते हैं.

कुत्ता

लोगों का मानना है कि घर के बाहर बोतल में नीले रंग का पानी भरकर रखने से कुत्ता घर के आस-पास नहीं आता है.

सजावट

कुछ लोग बोतल में रंगीन पानी भरकर घर के बाहर सजावट के तौर पर लटकाते हैं, ये उन्हें सजावटी लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story